बड़े अच्छे लगते हैं’ से फेम चाहत खन्ना ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मुंबई

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' से फेम कमाया और घर-घर मशहूर हुईं। हालांकि सुर्खियों में ये अपनी निजी जिंदगी के कारण रहीं। क्योंकि इनकी दो बार शादी हुई। बच्चे हुए लेकिन दोनों ही शादी टूट गई। आज ये किसी और एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रसे ने इंडस्ट्री में काम को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया है कि तलाक के बाद कई लोगों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। जिससे उनको काफी मुश्किलें हुई।

चाहत खन्ना ने बताया कि उन्हें तलाक के बाद किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हुई नेगेटिव मीडिया कवरेज के कारण कई लोगों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया। उन्होंने उन्होंने खुलासा किया कि ए-लिस्ट प्रोडक्शन हाउस भी उनके साथ काम करने से बचते थे। साथ ही कुछ मैनेजर्स ने तो खुलकर ये बात कबूली थी कि वो एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में जो मीडिया में है, उस कारण वह काम करने से झिझकते हैं।

चाहत खन्ना का पूर्व पति फरहान से अच्छा संबंध
चाहत खन्ना ने बताया, 'बहुत से लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे। आपका नाम खराब लाइट में है तो बहुत से लोग आपके साथ जुड़ना नहीं चाहते।' चाहत ने एक सिंगल मदर होने के बारे में बताया कि उनका दूसरा तलाक बहुत मुश्किल था। एक बेटी उनके साथ रहती थी और दूसरी पिता फरहान के साथ। उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों के लिए रिश्ते अच्छे बनाकर रखे हैं। 'हम बच्चों के लिए एक-दूसरे से बात करते हैं क्योंकि वो हमारी जिम्मेदारी है। तलाक कैसे भी हो, दर्द देता है। यह भी आसान नहीं था। साथ ही अगर आप फेमस हैं तो दूसरों का सामना करना मुश्किल हो जाता है।'

चाहत खन्ना लोगों की आलोचनाओं के कारण पार्टी में नहीं जाती थीं
एक्ट्रेस ने बताया कि आलोचनाओं के डर से वह किसी पार्टी-फंक्शन में नहीं जाती थीं। 'कई बार ऐसा हुआ जब मैं लोगों के सामने जाना नहीं चाहती थी क्योंकि मुझे पता था कि वे मुझे जज करेंगे। मैंने अपने दोनों पतियों से कोई एलिमनी नहीं ली। लेकिन लोग कमेंट करते हैं कि ये गोल्ड डिगर है। लोग मुझे पर्सनल मैसेज करते हैं और कहते हैं कि मैं पति से मिली एलिमनी पर ही जी रही हूं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *