बैरागढ़ : बोरवन पार्क में पहुंचा सियारों का झुंड, सैर करने वाले लोगों में दहशत

 भोपाल
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में झील किनारे स्थित बोरवन पार्क में बुधवार को सुबह सियारों का एक झुंड चहलकदमी करते देखा गया। यह देखकर यहां सैर करने वाले लोग दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने इस वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया। यह वीडियो कुछ ही समय में बहूप्रसारित हो गया।

गौरतलब है कि बैरागढ़ के पार्क में बड़ी संख्या में लोग सुबह एवं शाम के समय सैर करने पहुंचते हैं। यह पार्क बड़ा तालाब के किनारे स्थित है। बुधवार को सैर करने बोरवन पार्क पहुंचे कुछ लोगों ने दूर से सियारों का झुंड देखा तो दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शी नरेश गिदवानी के अनुसार हमने दूर से ही वीडियो बनाया और बाहर निकल आए। दूरी अधिक होने के कारण वीडियो में साफ नजर नहीं आ रहा है कि सियार थे या लोमड़ियों का झुंड था।

सतर्क रहने की अपील
बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी के अनुसार पार्क में सियार नहीं हैं। कुछ लोमड़ियां हैं, जो एक छोर पर कभी-कभी नजर आती हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आसवानी के अनुसार वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अंधेरे में पार्क में सैर करने न जाएं। कुछ लोग सुबह रौशनी होने से पहले ही पार्क में पहुंच जाते हैं। ऐसे समय में जानवर हमला कर सकते हैं। बोरवन क्लब भी लोगों को सतर्क कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *