तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस ने की यह कार्रवाई

 पटना

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस ने कार्रवाई की है। तेज प्रताप के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने को लेकर भी पटना पुलिस चालान जारी करने जा रही है। इतना ही नहीं तेज प्रताप ने अपने जिस अंगरक्षक (बिहार पुलिस के जवान) को जवान को नचवाया था, उसे भी पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस गार्ड को पुलिस लाइन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। उसके जगह पर दूसरे जवान की तैनाती की गई है। बिहार पुलिस ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है।

तेज प्रताप यादव ने बात कही थी जवान से
तेज प्रताप यादव ने होली मनाते हुए होली का गीत गाया और बिहार पुलिस के जवान को धमकी देते हुए ठुमके भी लगवाए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि दीपक ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे। मजबूरी में तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने ठुमके भी लगाए। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की भी किरकिरी हो रही है। इस मामले पर अब लोग यह कह रहे हैं कि तेज प्रताप यादव और राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे सत्ता जाने के बाद भी हनक बनाए हुए हैं।

यहां एक ही रंग चढ़ेगा विकास का
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद संजय झा ने कहा कि 'सोच लीजिये कि उस पार्टी का क्या हाल है, किस तरीके से वह पार्टी चलती रही है। बिहार की जनता सब देख रही है। तेज प्रताप यादव ने एक और बयान दिया था कि बिहार में बस एक ही रंग चढ़ेगा और वह है हरा रंग। इसके बाद अब राजद की ही सरकार आएगी। इस बयान पर संजय झा ने कहा कि यहां एक ही रंग चढ़ेगा वह रंग है विकास का रंग। संजय झा ने कहा कि 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा कल्चर बदल दिया जब लोग वोट देने जाते हैं तो वह काम पर वोट देने जाते हैं। काम करने वाले कौन लोग हैं, क्या काम किया है, इसपर लोग वोट देने जाते हैं और उसी रंग पर वोट पड़ेगा इस बार।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *