BJP ने जारी की 5वीं सूची, इन पर जताया भरोसा

भोपाल.

लंबे मंथन के बाद भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 92 नाम घोषित किए गए हैं। बता दे कि भाजपा 136 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। ( वहीं 92 प्रत्याशियों के नामों के साथ पार्टी ने सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं।)

दिल्ली में बैठक के बाद लगी मुहर
प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कोर ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहे।

21 अक्टूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे।

136 प्रत्याशी हो चुके हैं घोषित
भाजपा चार सूचियां जारी कर अब तक 136 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पहली और दूसरी सूची में जहां पार्टी ने 39-39 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था, तो वहीं तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल किया गया। इसके बाद जारी चौथी सूची में 57 नाम घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *