खरगे के भारत में अब चुनाव नहीं होंगे’ वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया, कहा- उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता है

नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 'अगर मोदी 2024 में सत्ता में आए तो भारत में अब चुनाव नहीं होंगे' वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा कि यह आधारहीन आरोप है और अशांति पैदा करने के मकसद से दिया गया बयान है। उन्होंने कहा, 'यह सच है कि भारतीय राजनीति में कई चीजों का पटाक्षेप हो रहा है। राजवंशों की सत्ता 1947 में समाप्त हो गई और अब लोकतंत्र का चोला ओढ़ने वालों की सत्ता को चुनौती मिल रही है। उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता है।'

बीजेपी लीडर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र चलाने वालों की हार हुई है। उन्होंने एक-एक का नाम गिनाते हुए कहा, 'कश्मीर में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार चुनाव हारे, पंजाब में बादल परिवार चुनाव हारा, हरियाणा में हुड्डा परिवार हारा, अशोक गहलोत का बेटा चुनाव हारा, यूपी में अखिलेश यादव की पत्नी चुनाव हारीं, चौधरी अजीत सिंह और उनके बेटे चुनाव हारे, बिहार में लालू प्रसाद यादव की बेटी चुनाव हारी, तेलंगाना में केसीआर की बेटी चुनाव हारी और परिवारवाद के सबसे बड़े प्रतीक राहुल गांधी भी चुनाव हार गए।'

जवाहर लाल नेहरू को मिला जीरो वोट: बीजेपी नेता
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'मल्लिकार्जुन खरगे, यह सही है कि अब जनता के सामने राजवंशों के लिए लोकतंत्र के नाम पर राजनीति करना संभव नहीं होगा। भारत का हर एक मतदाता अपनी शक्ति के साथ ऊभरकर सामने आ रहा है।' उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेता पंडित जवाहर लाल नेहरू जीरो वोट पाकर देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे। अप्रैल, 1946 में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई जहां 16 कमेटियों में से एक ने पट्टाभि सीतारमैया और एक ने कृपलानी जी को वोट दिया था। बाकी सभी वोट सरदार वल्लभभाई पटेल को मिले। जवाहर लाल नेहरू को तो जीरो वोट मिला था। इसका जिक्र कई किताबों में है। मनमोहन सिंह कांग्रेस के अंतिम प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैं। जिन्होंने खुद कहा कि सोनिया गांधी ने उनका नाम पीएम के लिए सामने रखा।'

अगर मोदी फिर जीते, तो आ सकती है तानाशाही: खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को दावा किया था कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों के लिए लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका है, क्योंकि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से जीतती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही की तरफ बढ़ सकते हैं।उन्होंने लोगों से भाजपा और आरएसएस से दूरी बनाने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि वे जहर के समान हैं। खरगे ने कांग्रेस की सभा में कहा, 'यह भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों के पास आखिरी मौका होगा। अगर नरेंद्र मोदी एक और चुनाव जीतते हैं, तो देश में तानाशाही होगी। भाजपा भारत में उसी तरह शासन करेगी जैसे पुतिन रूस में कर रहे हैं।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *