राज्‍य आनंद संस्‍थान की ब्‍लॉक स्‍तरीय एक दिवसीय अल्‍पविराम परिचय कार्यशाला संपन्‍न

सिंगरौली
 विगत दिवस राज्‍य आनंद संस्‍थान (म.प्र.शासन आनंद विभाग) द्वारा ब्‍लॉक स्‍तरीय एक दिवसीय परिचय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार सिंगरौली में किया गया। कार्यशाला का मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली गजेन्‍द्र सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर माईकल तिर्की के मार्गदर्शन में आयोजित किया। कार्यशाला में संजय पाण्‍डेय मास्‍टर ट्रेनर्स आनंद विभाग, श्रीमती प्रतिभा कटरे मास्‍टर ट्रेनर्स आनंद विभाग, श्री राजकुमार विश्‍वकर्मा जिला संपर्क व्‍यक्ति राज्‍य आनंद संस्‍थान उपस्थित रहें ।

कार्यशाला का शुभारंभ  भारत माता की प्रतिमा पर पुष्‍पगुच्‍छ अर्पित कर किया गया । इसके पश्‍चात अतिथियों का स्‍वागत जिला संपर्क व्‍यक्ति श्री राजकुमार विश्‍वकर्मा द्वारा किया गया एवं अल्‍पविराम के बारे में परिचय कराया गया । प्रथम सत्र में संजय पाण्‍डेय ने कहा प्रतिस्पर्धा के इस युग में आम आदमी का आनंद कहीं खो गया है, उस खोए हुए आनंद को जीवन प्रबंधन के द्वारा पुनः लाया जा सकता है । विश्वास और आनंद की लौ से व्यक्ति अपने जीवन को प्रकाशित कर सकता है। कार्यक्रम आनंद कैसे प्राप्‍त करें जीवन प्रबंधन के बारे में परिचय कराया एवं मानसिक तनाव को दूर करने के बारे में बताया गया ।

मास्‍टर ट्रेनर्स आनंद विभाग  श्रीमती प्रतिभा कटरे द्वारा आनंद एवं अल्‍पविराम के बारे प्रतिभागियों के समक्ष विस्‍तृत से परिचय कराया गया । प्रतिभागियों से भी सत्र के बीच में आनंद को महसूस कराया गया एवं फिडबैक लिया गया। मुख्‍य अतिथि  सीईओं जिला पंचायत गजेन्‍द्र सिंह द्वारा कार्यशाला में उपस्थित पंचासत सचिव, प्रवेक्षक महिला बाल विकास, राजस्‍व विभाग पटवारियों को आनंद के बारे में कहा स्‍वयं आनंदित रहे, दुसरे को भी आनंदित करें । कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रमाण पत्र दिया गया । कार्यशाला में डी.पी.चौधरी ADO जिला पंचायत, आई.बी. बुनकर स्‍टेनो जिला पंचायत, प्रियंका सिंह लेखाधिकारी जिला पंचायत, स्‍वाती पाठक DPA महिला बाल विकास, आशीष पाठक, मगलेश्‍वर सिंहसिंह, अमरजीत प्रसाद, सदाबृज पनिका, बृजेन्‍द्र प्रसाद तिवारी एवं सचिव, सहायक सचिव, जन अभियान परिषद् के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *