10वीं और 12वीं पास वालों के लिए भारतीय नौसेना में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली

भारतीय नौसेना में अग्निवीर बनने की इच्‍छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन नेवी ने अग्निवीरों के लिए भर्तियां निकाली हैं. एमआर और वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (SSR) भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आइए इस वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

अगर आप इस भर्ती अभियान का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो अभी आवेदन कर दें क्योंकि आखिरी तारीख 4 जून रखी गई है. अगर आपने मैथ्स और फिजिक्स विषय से 12वीं की हुई है, जिसमें आपके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हैं या 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास की हुई है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए फीस के तौर पर 550 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही 18% जीएसटी देना होगा.

शैक्षिक योग्यता (SSR and MR recruitment)

इसके अलावा इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हुआ हो.

50 प्रतिशत अंकों की मार्कशीट के साथ कंप्यूटर विज्ञान (इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) का कोर्स.

इसके अलावा अगर मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्य विषय में 2 साल का वोकेशनल कोर्स किया है, जिसके कैंडिडेट के 50 प्रतिशत मार्क्स हों.

आयु सीमा

1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तारीखों को मिलाकर) के बीच पैदा हुआ हो. याद रखें पुरुष और महिला, दोनों कैंडिडेट अविवाहित नहीं होने चाहिए. वहीं, 4 साल की इस नौकरी में कोई भी कैंडिडेट शादी नहीं कर सकता है.

सैलरी और छुट्टियां

अग्निवीर को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, इसके अलावा मेडिकल लीव भी ली जा सकती है. हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. ड्रेस और ट्रैवलिंग का खर्चा अलग से दिया जाएगा. हर साल अग्निवीर का इंक्रीमेंट भी हो सकता है. नौकरी के दौरान कैंडिडेट का लाइफ इंश्योरेंस भी भारतीय नौसेना करवाएगी, जिसके लिए अग्निवीर को एक भी रुपये नहीं देने होंगे.

सिलेक्शन प्रोसेस :

    लिखित एग्जाम
    फिजिकल टेस्ट
    मेडिकल टेस्ट
    डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी वहीं, महिलाओं को समय में छूट दी गई है. महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर कवर करने होंगे. निर्धारित समय में पुरुषों को 20 और महिलाओं को 15 उठ्ठक बैठक करने होंगे. पुरुषों को 15 और महिलाओं को 10 पुश अप्स करने होंगे. 6 मिनट 30 सेकेंड में पुरुषों को 15 सिट अप्स और महिलाओं को 10 सिट अप्स करने होंगे.

आवेदन करने का तरीका

    ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं.
    होमपेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
    जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
    जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके फीस का भुगतान करें.
    आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *