कनाडाई पीएम का सोशल मीडिया पर विरोध, ‘मॉन्ट्रीयाल जल रहा है और ट्रूडो नाच रहे’

ओटावा.

कनाडा के शहर मॉन्ट्रीयाल में हिंसा के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में नाचते-गाते दिखाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका विरोध करना और ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि ट्रूडो मॉन्ट्रीयाल में पापिनौ जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कथित तौर पर शुक्रवार को अपने परिवार के साथ टोरंटो में टेलर स्विफ्ट के एराज़ टूर कॉन्सर्ट में भाग लिया था। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। एक्स पर पोस्ट किये गये वायरल वीडियो  उन्हें दर्शकों के बीच नाचते और गाते हुए दिखाता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं।

यूजर्स कर रहे ट्रोल
रोमन सम्राट नीरो से तुलना करते हुए यूजर्स ने कहा कि ट्रूडो भी ऐसे ही कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि प्राचीन परंपरा के अनुसार, जब रोम जल रहा था, तब सम्राट नीरो मंच पर आए और कविता पढ़ी। इसी तरह यहां ट्रूडो कर्ज को दोगुना कर 1.2 ट्रिलियन डॉलर करने और कनाडा की सीमाएं खोलकर आवास संकट पैदा करने के बाद आज रात के टेलर स्विफ्ट कॉन्सर्ट में नाच रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ट्रूडो टेलर स्विफ्ट कॉन्सर्ट में थे, जबकि मॉन्ट्रीयाल जल रहा है। वहीं, एक अन्य ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो कल रात टेलर स्विफ्ट कॉन्सर्ट में दोस्ती का आदान-प्रदान कर रहे थे, जब हम सभी को पता चला कि मॉन्ट्रीयाल में आग लगी हुई है।

मॉन्ट्रीयाल में हिंसक प्रदर्शन
दरअसल, 22 नवंबर को मॉन्ट्रीयाल में इस्राइल विरोधी प्रदर्शन हो रहे थे, तभी वहां हिंसा भड़क गई। खास तौर पर तब जबकि  वहां के क्यूबेक महानगर में नाटो प्रतिनिधि गठबंधन की वार्षिक सभा हो रही थी। उस समय प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन का विरोध कर रहे थे। ये हिंसा तब और बढ़ गई जब प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला जलाया। उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करीबन 800 लोगों ने वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं आसपास की दुकानों की खिड़कियां तोड़ दीं और स्मॉग बम भी छोड़े। इसके बाद, पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा। इस हिंसा के मामले में मॉन्ट्रियाल पुलिस ने कथित तौर पर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

ट्रूडो ने की आलोचना
इस हिंसा की जस्टिन ट्रूडो ने आलोचना भी की है। शनिवार को ट्रूडो ने कहा कि मॉन्ट्रियाल दंगाइयों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कल रात मॉन्ट्रियाल की सड़कों पर जो देखा वह भयावह था। जहां भी हम यहूदी विरोधी भावना, धमकी और हिंसा के कृत्यों को देखते हैं, उनकी निंदा की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *