पूर्वी सिंहभूम में 9 पर CCA, 150 को किया तड़ीपार

पूर्वी सिंहभूम

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। पुलिस की ओर से 9 अपराधियों पर सीसीए लगाने के प्रस्ताव को हाईकोर्ट से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही अब अन्य 24 लोगों पर पुलिस सीसीए के तहत कार्रवाई करने जा रही है। जिले में अबतक लगभग 100 से अधिक अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में रखा गया है। 150 अपराधियों पर तड़ीपार भी कार्रवाई की गई है। आइए जानते हैं कि आखिर जमशेदपुर पुलिस यह कार्रवाई क्यों कर रही है।

पुलिस अब आर्म्स एक्ट के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है। इसमें जिनपर भी वर्तमान में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है, उन्हें सीसीए के दायरे में पुलिस लेगी। उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में ही रखा जाएगा। जिस तरह से नक्सलियों को लेकर इंटर स्टेट मीटिंग की जाती थी, ठीक उसी तरह आर्म्स की बरामदगी के मामले और उसके केस को लेकर पुलिस अंतरराज्यीय सीमा के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी, ताकि आर्म्स की आपूर्ति रुके। इस मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि अपराधियों प कार्रवाई लगातारी जारी रहेगी।

इस मामले पर जानकारी देते हुए जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस ने 9 लोगों को सीसीए लगाकर उसका प्रस्ताव हाईकोर्ट भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। अब आर्म्स एक्ट के मामलों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इनपर लगा सीसीए

बागबेड़ा सीपी टोला निवासी मनीष वर्मा उर्फ राइडर, बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी सुमित मंडल उर्फ बाबू, कुंदन सिंह, बारीगोड़ा निवासी रोशन बंगाली, गोलमुरी निवासी करण सिंह, सीतारामडेरा निवासी सुजल बहादुर उर्फ बोटे, भुइयांडीह निवासी अभिजीत मंडल, मानगो निवासी राहुल गुप्ता उर्फ शोले, हयातनगर निवासी मो. साजिद उर्फ राजा। सीसीए का विस्तार 12 फरवरी से लेकर 11 अप्रैल तक के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *