दुर्ग
चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध अस्पताल में देह दान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपना दूरभाष नम्बर 94790 02004 जारी किया है।इस नम्बर पर देहदान के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
कितना अच्छा होगा कि इस महान कार्य से हम अपनी मृत्यु के बाद भी बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं मृत्यु के बाद हमारे पार्थिव शरीर को जला या गड़ा देने से कोई लाभ न हो सकेगा पर यदि इस नश्वर शरीर को चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) जैसी संस्थान को दान दे दिया जाए तो एक शरीर से सैकड़ो चिकित्सा छात्रों की शिक्षा प्रशिक्षण हो सकता है, शल्य चिकित्सा का अभ्यास किया जा सकता है और अनुसन्धान किया जा सकता है।
यह भी विचारणीय है कि सिर्फ एक शरीर से बहुत से डॉक्टर्स चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करेंगें और ये न जाने कितने मरीजों की चिकित्सा करेंगें, कितने रोगियों का दर्द कम कर सकेंगे और असंख्य लोगों को जीवनदान देने में समर्थ हो सकेंगे।
इसी परिपेक्ष्य में देहदान को बढ़ावा देने और उसकी बहुत सी विशेषताओं से लोगों को परिचित करवाने के लिए चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध अस्पताल प्रबंधन विशेष प्रयास कर रहा है। देह दान से सम्बंधित विस्तृत जानकारी चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के शरीर रचना (ऐनाटॉमी) विभाग की विभागध्यक्ष डॉ रोली चंद्राकर से संपर्क किया जा सकता है।