छत्तीसगढ़ : धमतरी में बड़ा हादसा, शटरिंग गिरने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत, दोनों घायल अस्पताल में

धमतरी.

धमतरी से विशाखापत्तनम तक भारतमाला परियोजना के तहत हो रहे सडक निर्माण में एक बडा हादसा हो गया। शटरिंग गिरने से तीन मजदूर दब गए। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि भारतमाला परिजयोजना के तहत धमतरी से विशाखापत्तनम तक 6 लेन सडक का निर्माण हो रहा है।

केरेगांव के पास पुल निर्माण के लिए शटरिंग की गई थी। वह अचानक ढह गई जिसके चलते वहीं नीचे काम कर रहे तीन मजदूर इसमे दब गए। आनन फानन में तीनो मजदूरो को निकाला गया, जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि घायल दो मजदूरो को इलाज के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव जिला अस्पताल में रखा गया है। केरेगांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *