मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 हजार रुपए की लैपटॉप राशि 89,710 विद्यार्थियों के खाते में की ट्रांसफर

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित की।  भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों के खाते में लैपटॉप की राशि पहुंच रही है। बच्चे लैपटॉप का बिल अपने स्कूल तक पहुंचाना। ताकि राशि का सही उपयोग सुनिश्चित हो।

स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 37 हजार बेटे और 53 हजार बेटियों को लैपटॉप की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि आज बेटिया लीडल कर रही है, यह समय का परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप पाने वालों में 46 हजार बच्चे सरकारी स्कूले है और इसके अलावा 44 हजार बच्चे मध्य प्रदेश सरकार से संबंद्ध निजी स्कूलों के है।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिभावाना छात्रों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया और उनसे चर्चा भी की। लैपटॉप लेने वाले छात्रों ने भी मुख्यमंत्री से बातचीत कर उनका आभार जताया। नरसिंहपुर की छात्रा गीता लोधी नेे कहा कि यह लैपटॉप उनकी पढ़ाई में बहुत मदद करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *