मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस के दिन राज्यवासियों को सौगात दी

पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस के दिन राज्यवासियों को सौगात दी है। उन्होंने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का शुभारंभ कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे बख्तियारपुर से मोकामा आने-जाने वाले लोगों को और अधिक सहूलियत मिलेगी, साथ ही पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों का आवागमन भी सुगम होगा और समय की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का भी निरीक्षण किया और इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस प्रकार, मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं की सतत निगरानी और समय पर पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मीठापुर-महुली पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने ने मीठापुर-महुली पथ के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल ने जानकारी दी कि मीठापुर-महुली पथ की लंबाई 11 किलोमीटर है, और इसका बचे हुए कार्य अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एलिवेटेड मीठापुर पुल और नीचे के पथ के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।

मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। पुनपुन तीनमुहानी के पास रुककर उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और यहां से पुनपुन घाट तक जाने के लिए एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना।

निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति जायजा लिया
सीएम नीतीश कुमार ने एमएलए (विधायक) एवं एमएलसी (विधान पार्षद) आवास परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि नए आवास परिसर में विधान पार्षदों के लिए 75 फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं। वहीं, 246 फ्लैट विधायक के लिए बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 88 फ्लैटों का आवंटन हो चुका है। शेष 188 फ्लैटों का निर्माण अगले दो महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही, कँटिन, कम्युनिटी हॉल और गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य की भी जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित एमएलए फ्लैट के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और कहा कि परिसर के अंदर साफ-सफाई और वृक्षारोपण का ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को गति देने का निर्देश दिया ताकि विधायक और विधान पार्षदों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *