मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे देश का एंबिशन बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया

लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे देश का एंबिशन बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकल्प पत्र को लेकर कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की संकल्पना पर आधारित 14 नए संकल्पों और चार स्तंभों (गरीब, युवा, महिला व किसान) पर आधारित भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र देश का एंबिशन है। देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है। मोदी का विजन ही हम सबका मिशन है। यह संकल्प पत्र देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी है। यह डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ अपॉर्च्युनिटी की अपेक्षा को पूरा होने की गारंटी है।

इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा और मोदी का फोटो एलबम, 2014 – 2019 की तरह खोखला है। यह सिर्फ कांग्रेस के न्याय पत्र के दबाव में लाया गया। उन्होंने कहा कि आखिरकार बचते बचाते जनता के मुद्दों पर आना पड़ा। दिन-रात भाजपा के नेता धार्मिक ध्रुवीकरण और समाज में बंटवारे का जहर बोने से जब सफल नहीं हो पाए तो अब आखिरी में मेनिफेस्टो लाना पड़ा। यह मेनिफेस्टो भी 2014 – 2019 की तरह झूठा प्रचार पुलिंदा है। ज्ञात हो कि भाजपा ने संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी' का नाम दिया गया है। संकल्प पत्र में पार्टी ने महिलाओं, गरीबों और युवाओं के विकास पर जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *