बंगाल में अगले साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 10-22 फरवरी को होगी

कोलकाता
 पश्चिम बंगाल में अगले साल राज्य बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) द्वारा आयोजित परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक जारी रहेंगी।

डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने शुक्रवार को बताया कि परीक्षाएं पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगी।

वर्ष 2024 में माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए 12,468 अभ्यर्थियों के अंक उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा के बाद बढ़ गए।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन इसमें, संबद्ध परीक्षक की गलती है।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *