CM हेमंत सोरेन भावुक: रामदास दा के निधन पर बोले- जीवन का बेहद पीड़ादायक क्षण

रांची

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन बीते शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सोरेन के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके आवास से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर धुआं कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर किया गया।

बीते शनिवार को ही शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म था जिसके चलते सीएम हेमंत रामदास सोरेन को अंतिम विदाई नहीं दे सके, लेकिन सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "पहले बाबा दिशोम गुरुजी ने सशरीर हमारा साथ छोड़ा और अब रामदास दा भी हमारे साथ नहीं है। यह पल मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है। आज हमारे राज्य के नौनिहाल भी उदास होंगे कि उनके शिक्षा मंत्री रामदास चाचा अब इस दुनिया में नहीं रहे।"

सीएम हेमंत ने आगे लिखा, "झामुमो परिवार के एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्व रामदास दा ने अपना जीवन घाटशिला समेत झारखंड की जनता के लिए समर्पित किया था। झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन में अपनी क्रांतिकारी और अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्व रामदास दा भीतर से अत्यंत सौम्य और सरल व्यक्ति थे। शोषित-वंचित समाज के लोगों के हक-अधिकारों के लिए वे हमेशा चिंतित, सजग और प्रयत्नशील रहते थे। स्व रामदास दा आज हमारे साथ नहीं हैं पर उनका महान व्यक्तित्व समस्त राज्यवासियों को प्रेरणा देता रहेगा। इस दुःख की घड़ी में पूरा झामुमो परिवार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे। महान आंदोलनकारी रामदास सोरेन अमर रहें! अंतिम जोहार रामदास दा…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *