सीएम मोहन यादव हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नई दिल्ली और महाराष्ट्र में जनसभाएं और रोड शो करेंगे

भोपाल

मध्य प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निरंतर सक्रिय रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में चार चरण में मतदान सुचारू रूप से पूर्ण होने के बाद अब अन्य राज्यों में संगठन के प्रचार के लिए जाएंगे। वो स्टार प्रचारक के तौर पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नई दिल्ली और महाराष्ट्र में जनसभाएं और रोड शो करेंगे।
14 मई से 19 मई तक अन्य राज्यों में करेंगे चुनाव प्रचार

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 14 मई से 19 मई तक निरंतर राज्यों के भ्रमण पर रहेंगे। जिसमें 14 मई यानी आज वो भोपाल से खजुराहो होते हुए उत्तर प्रदेश के महोबा जाएंगे और वहां हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं आज की शाम यानी 14 मई को नई दिल्ली पहुंचेंगे जहां पर वो रोड शो और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम मोहन यादव 15 मई को नई दिल्ली से हरियाणा जाएंगे वहां रोहतक संसदीय क्षेत्र में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। इसी शाम हरियाणा के रेवाड़ी से नई दिल्ली जाएंगे। जहां पर सीएम पश्चिम दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र में रोड शो में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *