रांची
झारखंड सरकार में मंत्री कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। आलमगीर के सचिव के नौकर के घर से करोड़ों रुपये का नगद बरामद हुआ था। इस सिलसिले में उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद ईडी ने अरेस्ट कर लिया। कांग्रेस नेता से ईडी ने मंगलवार को दस घंटे तक पूछताछ की थी।
ईडी ने किया था आलमगीर को तलब
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से बुधवार सुबह करीब 11 बजे से पूछताछ की जा रही थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। रविवार को ईडी ने आलम को तलब किया था। उन्हें रांची के जोनल ऑफिस में एजेंसी के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया था। वह मंगलवार को ED के सामने पेश हुए थे। इसके बाद बुधवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया था।
6 मई को ईडी ने रेड की थी
ईडी ने 6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर पर छापे मारी थी। 38 करोड़ रुपये कैश बरामद किए थे। रेड के बाद आलम और संजीव को अरेस्ट कर लिया गया। पिछले दिनों ईडी ने रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जिस दौरान यह पैसा बरामद हुआ। कैश के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा ईडी ने जहांगीर के फ्लैट से ज्वैलरी बरामद की थी।