बिहार
बिहार में अपराधियों ने सुबह-सुबह तांडव मचाया है। अपराधियों ने बिहार के वैशाली से सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि के घर पर जबरदस्त फायरिंग की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि के घर के बाहर दो लोग खड़े हैं। एक शख्स दरवाजे पर दस्तक दे रहा है और फिर थोड़ी ही देर बाद दूसरा शख्स ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह वीणा देवी के प्रतिनिधि के घर दो युवकों ने दस्तक दी। सांसद प्रतिनिधि का कहना है कि उन्होंने अपने बालकनी से देखा तो एक शख्स वहां मौजूद था और उसने अपना चेहरा छिपा रखा था। इस शख्स ने उनसे घर से नीचे आने के लिए कहा। लेकिन तब तक उन्होंने युवक के हाथ में मौजूद पिस्टल देख लिया। इसके बाद दूसरे शख्स ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सांसद प्रतिनिधि ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यह भी कहा जा रहा है कि सांसद प्रतिनिधि ने भी अपने बचाव में वहां फायरिंग की है।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि के घर फायरिंग की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। हालांकि, इस दौरान अपराधी वहां दहशत फैला कर फरार हो चुके थे। अब पुलिस इस मामले में अपनी तफ्तीश कर रही है। अपराधियों की पहचान और उनकी धर-पकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।