बेटी Dua के साथ मुंबई के सबसे आलीशान घर में शिफ्ट होंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

मुंबई

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह  जल्द ही अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह  के साथ मुंबई के सबसे आलीशान घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. 8 सितंबर 2024 इस कपल ने शाहरुख खान  के घर मन्नत के बाजू में करोड़ों का नया क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है. कपल का ये नया घर मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में स्थित है. उनके इस नए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस कपल के नए घर की कीमत 100 करोड़ से अधिक बताई जा रही है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कपल को समुद्र का नजारा देखने को मिले. उनका नया घर वास्तुकला का एक चमत्कार है, जो एक ऊंची इमारत की 16 से 19 मंजिलों तक में फैला हुआ है, जिसमें घर के अंदर लगभग 11,266 वर्ग फुट और 1,300 वर्ग फुट का छत है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में इटली में शादी हुई थी. बांद्रा वाले घर के अलावा इस कपल के पास अलीबाग में एक 22 करोड़ का बंगला भी है, जिसे 2021 में खरीदा गया था.

दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्मी
वर्कफ्रंट की बात करें, तो दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में डीसीपी शक्ति शेट्टी के रूप में देखा गया था. मां बनने के बाद उन्होंने कोई भी फिल्म में शामिल होने का ऐलान फिलहाल नहीं किया है.

वहीं, रणवीर सिंह  इन दिनों आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रणवीर के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और यामी गौतम भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘धुरंधर’ के अलावा रणवीर सिंह एक्सेल एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ‘डॉन 3’, संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘शक्तिमान’ और ‘बैजू बावरा’ में भी नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *