नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मैनिफेस्टो जारी करते हुए कई कहा है कि आज हम ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आज हम 15 गारंटी जारी कर रही है जो अगले पांच साल के अंदर पूरी की जाएंगी।
रोजगार की गारंटी
केजरीवाल ने कहा, हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए। तो मैंने अपनी पूरी टीम प्लान बना रही है कि कैसे रोजगार दिया जाएगा।
महिला सम्मान योजना की गारंटी
केजरीवाल ने वादा किया कि हर महिला को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। सरकार बनने के बाद जल्द से जल्द योजना लागू की जाएगी।
संजिवनी योजना की गारंटी
वहीं सभी बुजुर्गों को अच्छे से अच्छा इलाज करवाए जाने का वादा किया गया है और जिसमें खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
पानी के गलत बिल माफ करने की गांटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगली तीन गारंटी हमने 2020 में भी की थी। 2020 में मैंने कहा था हर घर से हर घर में 24 घंटे पानी का इंतजाम करेंगे और साफ पानी का इंतजाम करेंगे।मैं स्वीकार कर रहा हूं कि यह तीन काम हम नहीं कर पाए। लेकिन यह तीनों काम मेरा सपना है तो अगले पांच साल में ये तीनों काम हम पूरा करेंगे। हर घर 24 घंटे साफ पानी, यमुना को साफ करना और दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाना। इसके लिए हमारे पास फंड भी है और इसके लिए हमारे पास पूरा प्लान भी है।
डॉ आम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना
अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम नहीं चाहते कि कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण पूरा ना हो तो यह हम ऐलान कर रहे हैं कि डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना लागू की जाएगी दलित समाज का कोई भी बच्चा विदेश के किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले, उसका सारा पढ़ाई का आने का जाने का रहने का खाने का पीने का खर्चा दिल्ली सरकार भेजेगी।
छात्रों के लिए गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आगली गारंटी छात्रों के लिए। चाहे कॉलेज के स्टूडेंट हो चाहे स्कूल के स्टूडेंट हों, जैसे महिलाओं को फ्री बस का सफर देते हैं ऐसे ही छात्रों को फ्री बस का सफर दिया जाएगा और दिल्ली मेट्रो में उनका 50 फीसदी कंसेशन दिया जाएगा।
पंडितों और ग्रंथियों के लिए गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हर महीने पंडितों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
किराएदारों को भी मुफ्त बिजली पानी देने की गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में बिजली पानी मुफ्त है लेकिन किराएदारों को इसका लाभ नहीं मिल पाता, ऐसे में अब सरकार बनने के बाद ऐसी योजना बनाई जाएगी जिससे किराएदारों को भी इसका लाभ मिले।
सीवर ठीक करने की गांरटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगली गारंटी सीवर की है। कई जगह सीवर चौक है। मेरे पीछे से इन्होंने इतना गंदा काम किया। जब मैं जेल में था तो कई जगह सीमेंट के कट्टे डाल दिए। सीवर में कई जगह बड़े-बड़े बॉर्डर डाल दिए ताकि जनता को तकलीफ हो। सरकार बनने के 15 दिन में इसे ठीक करेंगे।
चालको के लिए गारंटी ऑटो
दिल्ली सरकार की तरफ से कंट्रीब्यूशन दिया जाएगा उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी और उनका 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 500000 रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस उनके परिवार के लिए करवाया जाएगा।
RWA के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड
अरविंद केजरीवाल ने कहा, जितनी आरडब्ल्यूए हैं उनको अपने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स रखने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पैसा दिया जाएगा।
जारी रहेंगी पुरानी 6 रेवड़ियां
यह तो हो गई 15 नई गारंटी जो पुरानी छह रेवड़ियां थी वह 6 के 6 देवरिया जारी रहेंगे उसमें था कि 24 घंटे बिजली मुफ्त बिजली जारी रहेगी मुफ्त पानी जारी रहेगा अच्छी और मुफ्त शिक्षा जारी रहेगी बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा जारी रहेगी महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रहेगी और अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का नेटवर्क और बढ़ाया जाएगा और वहां पर सबके लिए फ्री इलाज जारी रहेगा अब।