दिल्ली सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी और असिस्टेंट समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित

नई दिल्ली
 दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) प्रतिवर्ष विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। इसलिए डीएसएसएसबी एग्जाम डेट्स को पहले ही एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से घोषित कर देता है जिससे आपस में परीक्षाओं का टकराव न हो और उम्मीदवार एग्जाम डेट्स के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियों को धार दे सकें।

इसी को देखते हुए डीएसएसएससबी ने आने वाले समय में होनी वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी एग्जाम डेट्स की जानकारी के लिए पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज से भी महत्वपूर्ण एग्जाम तिथियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

DSSSB Exam Schedule 2024: इन डेट्स में आयोजित होंगी परीक्षाएं

    लैब असिस्टेंट (जीव विज्ञान), क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और लैब असिस्टेंट (बैलिस्टिक्स) एग्जाम: 6 फरवरी 2024

    क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर एवं टीजीटी कंप्यूटर साइंस परीक्षा: 7 फरवरी 2024

    पीजीटी अंग्रेजी (मेल), ललित कला (फीमेल) एवं संस्कृत भर्ती परीक्षा: 13 फरवरी 2024
    सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा: 14 फरवरी 2024

    सहायक ग्रेड-3, वैज्ञानिक सहायक (बैलिस्टिक्स), शिल्प प्रशिक्षक ड्राफ्ट्समैन
(सिविल) – डिग्री परीक्षाओं के लिए एग्जाम: 15 फरवरी 2024

    सांख्यिकी सहायक भर्ती एग्जाम: 16 फरवरी 2024

    लैब असिस्टेंट (भौतिकी) एवं टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर): 17 फरवरी 2024

इन सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी एग्जाम देने केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे। एग्जाम से अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *