CID में नजर आएंगे डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया

मुंबई

पॉपुलर क्राइम टीवी शो 'सीआईडी' में अब डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया नजर आएंगे। उन्होंने साढ़े छह साल बाद इस शो में वापसी की है। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड में दर्शकों को चौंकाने का पूरा इंतजाम कर लिया है। आने वाले एपिसोड में जबरदस्त और शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।

इसी ट्विस्ट के तहत तिग्मांशु धूलिया अब CID में 'आई गैंग' के खूंखार और बदनाम लीडर बारबोसा के रोल में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में 'सीआईडी: 20 साल बाद' में यह रोल प्ले किया था। अब बारबोसा के रोल में वापसी कर रहे हैं।

CID के बारबोसा स्पेशल एपिसोड में क्या होगा?
बारबोसा (तिग्मांशु धूलिया) का सिर्फ एक ही मिशन है, और वो है सीआईडी ब्यूरो को तोड़ने का मिशन। इस बार 'आई गैंग' की भयावह योजना सीआईडी टीम में हड़कंप मचा देगी। जैसे-जैसे उनका खतरनाक खेल सामने आएगा, यह ब्यूरो की नींव को हिला देगा।

तिग्मांशु धूलिया को 'सीआईडी' से जुड़ने पर था इस बात का डर
CID मेकर्स का दावा है कि बारबोसा की वापसी से 'सीआईडी' में अहम मोड़ आएगा। कहानी ऐसी होगी, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। सस्पेंस और एक्शन ऐसा होगा कि दिल की धड़कने भी बढ़ जाएंगी। वहीं, 'सीआईडी' में अपनी वापसी पर तिग्मांशु धूलिया बोले, 'जब मैं 6.5 साल पहले पहली बार CID में शामिल हुआ था, तो मैं थोड़ा हिचक रहा था। मैं सोचता था कि मैं ओवरशेडो हो जाऊंगा, लेकिन मैं हैरान था कि दर्शकों ने वास्तव में मेरे बारबोसा के किरदार और 'आई गैंग' की तारीफ की। मेरा कमाल का एक्सपीरियंस रहा। लोगों की डिमांड पर मुझे वापस बुलाया गया है।'

तिग्मांशु धूलिया ने की CID टीम की तारीफ
तिग्मांशु धूलिया ने आगे कहा, 'CID के साथ मेरा सफर जबरदस्त रहा है। पूरी टीम कमाल की है और टैलेंटेड है। उनका प्रोफेशनलिजम बेजोड़ है। ऐसा डेडिकेशन इस इंडस्ट्री में मिल पाना मुश्किल है। जो बात इसे और भी खास बनाती है, वह यह है कि तकनीशियनों से लेकर कलाकारों तक, अधिकांश क्रू परिचित चेहरे हैं, जिससे लगता है कि जैसे यह घर वापसी है। मुझे यह अनुभव बिल्कुल पसंद आ रहा है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *