जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

जमशेदपुर.

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एमजीएम में रह रहे अटेंडर, मरीज के अभिभावक, गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच हारून रशीद एवं उनके पुत्र हारिस के सहयोग से 530 लोगों के बीच फल एवं भोजन का वितरण किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने गांधी जयंती पर ये शपथ लिया है कि आने वाले दिनों में ट्रस्ट के तरफ से समय समय पर अहम मौकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती पर असहाय लोगों की सेवा कर वीरों के बलिदान को याद किया जाएगा और समाज के असहाय लोगों के बीच दवा, आर्थिक सहायता एवं भोजन का वितरण हमेशा की तरह किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के अभिभावक सैयद आसिफ अख्तर,अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान,मोइनुद्दीन अंसारी, पाल,शहीद परवेज, अयूब अली,सुरेंद्र शर्मा,हाजी फिरोज असलम, मासूम खान, मो. फिरोज आलम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *