डॉ. मोहन भागवत ने माता बावे वाली के दरबार में माथा टेका

जम्मू.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघसरचालक डॉ. मोहन भागवत ने रविवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जम्मू शहर में माता बावे वाली के दरबार में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।

डॉ. भागवत ने शनिवार को एक कार्यक्रम में संघ स्वयंसेवकों से पर्यावरण की सुरक्षा, सामाजिक सद्भाव और भारत की पारंपरिक परिवार प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया। डॉ. भागवत ने कहा कि संगठनात्मक नेटवर्क को और अधिक फैलाने के साथ ही आरएसएस के संदेश को हर घर तक पहुंचाया जाए।

डॉ. भागवत ने संघ परिवार से जुड़े संगठनों के साथ समन्वय बैठकें करके शाखा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। अंबफला स्थित जम्मू-कश्मीर प्रांत के संघ मुख्यालय केशव भवन में शनिवार सुबह से दोपहर तक चली समन्वय बैठकों में संघ परिवार के 38 संगठनों के 105 स्वयंसेवक शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *