भोपाल
आज के दौर में शादी विवाह और पार्टी में फैशन का बहुत महत्व है। हर व्यक्ति अपनी शादी और पार्टी को खास और यादगार बनाना चाहते है, इसके लिए हम पसंदीदा परिधान उपयोग करते हैं। अब देरी किस बात की राजधानी के जहन्नुमा पैलेस में दो दिवसीय ग्लोबल इंडिया प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में दिल्ली और मुंबई समेत देश के 20 राज्यों से आए डिजाइनर्स अपने उत्पादों को पेश कर रहे हैं। ग्लोबल इंडिया की फाउंडर एवं डायरेक्टर तथा प्रदर्शनी की आयोजक डॉ. तनु ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य राजधानीवासियों को ब्राइडल, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न वियर कपड़े, ज्वेलरी और कास्मेटिक उपलब्ध कराना है। साथ ही महिला उद्यमियों को एक प्लेटफार्म देना है, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
ये उत्पाद हैं खास
प्रदर्शनी में शादी, पार्टी, कैजुअल, ट्रेडिशनल और बच्चों के कपड़े, एसेसरीज, ज्वेलरी, फुटवियर और नेचुरल कास्मेटिक उपलब्ध हैं।
महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के लिए खास परिधान
अलंकरण की फाउंडर विनी राणा धीर ने बताया कि उनके पास युवतियों, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सभी के लिए फैशनेबल कपड़े उपलब्ध हैं। ये परिधान हैंडलूम और बुनकरों के माध्यम से तैयार किए जाते हैं।