शिक्षा विभाग ने 20 शिक्षकों के वेतन पर लगाई रोक, लाठी की तस्वीर देख कारण पूछा, नहीं बताने पर FIR

मुजफ्फरपुर.

शिक्षा विभाग के खिलाफ में लाठी-डंडा लेकर प्रदर्शन करने वाले जिले के 20 नियोजित शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों से बिहार सरकार के नियम के विरूद्ध जाकर विरोध करने का स्पष्टीकरण पूछा गया है। अगर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देंगे तो विभाग इन पर प्राथमिकी दर्ज करेगी।

शिक्षा विभाग के इस पत्र में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव द्वारा शिक्षकों को किसी भी संगठन के बैनर तले अथवा एकल रूप से सरकार के विभाग के विरूद्ध धरना प्रदर्शन पर पूर्व में ही रोक लगाई जा चुकी है। और इसके बावजूद आप सभी के 10 मार्च को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शिक्षकों के बीच लाठी बांटने का एक कार्य किया गया जो शिक्षकीय चरित्र, दायित्व एवं आचरण के पूर्णतया प्रतिकूल है। शिक्षा विभाग ने आगे लिखा कि आप सभी प्रदर्शनकारी शिक्षकों का उक्त कृत्य विभागीय पदाधिकारियों को डराने एवं धमकाने तथा राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों के द्वारा सुचारू निरीक्षण और अनुश्रवण की नीति के विरूद्ध मानसिकता दर्शाता है। इसलिए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण दें।

किन-किन शिक्षकों को भेजा गया लेटर
बीते 10 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने लाठी-डंडे और गुलदस्ते लेकर प्रदर्शन किया था और विभाग के निरंकुश पदाधिकारी को लाठी से पीटने की बात कही थी। शिक्षा विभाग के जिन 20 लोग को इस मामले में नोटिस भेजा है। इनमें बंशीधर ब्रजवासी, शिक्षक, (उ०म०वि० रक्सा पूर्वी, मड़वन), लखनलाल निषाद, शिक्षक (म०वि० खरार, मीनापुर), जीतन सहनी, शिक्षक (उ०म०वि० सिमरा नारायणपुर, बन्दरा), हरिनाथ साह, शिक्षक (प्रा०वि० देवगन, कटरा), शंकर कुमार, शिक्षक, सुधांशु कुमार, शिक्षक (म०वि० कटरा), मुर्तजा, शिक्षक (प्रा०वि० रविन्द्र राय टोला, इटहा, मुरौल), समरेन्द्र कुमार, शिक्षक, नाजीर असरार, शिक्षक ललिता कुमारी, शिक्षिका (प्रा०वि० देवगन, कटरा), देवेन्द्र राम, शिक्षक (प्रा०वि० चमरिया टोला, लौतन, मुरौल), रफी अहमद, शिक्षक (म०वि० मधुबनी, मीनापुर), श्याम कुमार, शिक्षक (म०वि० महदेईया, मीनापुर), अरविन्द कुमार, शिक्षक (म०वि० मुसाहीं, बोचहां), ओम प्रकाश, शिक्षक (प्रा०वि० सोहिजन कन्या, कटरा), मेराजुल हक साबरी, शिक्षक (उ०म०वि० मंगुराहां, साहेबगंज), राम सहाय, शिक्षक (म०वि० मनाईन, साहेबगंज), सुनील कुमार, शिक्षक (प्रा०वि० देवगन, कटरा), मदन सहनी, शिक्षक (म०वि० सिसवारा, कटरा) और महावीर प्रसाद, शिक्षक (म०वि० कुकुरधारी पोखर, देवगन, कटरा) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *