मछली पालन को प्रोत्साहित करें : कलेक्टर

मछली पालन को प्रोत्साहित करें : कलेक्टर

कलेक्टर  पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में खरीफ एवं रबी की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

कलेक्टर ने जिले में अच्छी किस्म के फ्रूट का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए

छतरपुर

कलेक्टर  पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट छतरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, डी.डी. कृषि, जीएम कॉपरेटिव बैंक, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री आर.एन. सेन, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री जगदीश सिंह मुजाल्दा, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री नितिन वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में रबी मौसम की उर्वरक मांग एवं उपलब्धता, विकास खण्डवार बुवाई की जानकारी, सोयाबीन उपार्जन की स्थिति, पंजीयन केन्द्रों की जानकारी, मिट्टी परीक्षण लैब की स्थिति, किसानों को दिए जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड, कस्टम हायरिंग केन्द्रों की जानकारी, नरवाई में आग लगने की घटना, जैविक खेती, बीज निगम आदि कि समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना, राज्य पोषित योजना, एकीकृत बागवानी मिशन योजना, अटल भूजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्न्यन योजना, पशु चिकित्सा वाहन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूकर पालन, चरी चारा विकास, आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना आदि की समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने जिले के किसानों में कितने डिफॉल्टर है कि जानकारी लेकर कॉपरेटिव बैंक के अधिकारियों को वसूली प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। बक्सवाहा में निम्न वसूली पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। एडी मत्स्य को दिसम्बर माह तक 50 तालाबों के पट्टे निर्धारित कर मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कुल 916 में से मात्र 300 तालाबों में पट्टे वितरित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त कि गई।

कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए कि जिले में किसानों का चयन करते हुए अच्छी किस्म के फ्रूट तरबूज, अमरूद आदि का उत्पादन कराएं। साथ ही किसानों को उत्पादन के संबंध में जरूरी सलाह भी दी जाए। इसके अलावा पशुओं के वैक्सीनेशन आदि कि समीक्षा की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *