हॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और ऑस्कर विजेता रॉबर्ट बेंटन का निधन

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और ऑस्कर विजेता रॉबर्ट बेंटन का निधन 92 साल की उम्र में हो गया। उनका निधन न्यूयॉर्क के मैनहटन स्थित उनके घर पर हुआ। बेंटन को फिल्म ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ के निर्देशक और लेखक के तौर पर बड़ी पहचान मिली थी। इस फिल्म ने 1979 में 5 ऑस्कर पुरस्कारों को जीते थे और इसमें डस्टिन हॉफमैन और मेरिल स्ट्रीप के शानदार अभिनय की भी खूब सराहना की गई थी।

रॉबर्ट बेंटन का करियर और उनके योगदान
बेंटन का फिल्मी सफर लगभग छह दशकों तक फैला हुआ था। उन्हें तीन अकादमी पुरस्कार मिले और उन्होंने कई ऐतिहासिक और यादगार फिल्मों का निर्देशन किया। उनके द्वारा लिखी गई फिल्म ‘बोनी एंड क्लाइड’ (1967) ने हॉलीवुड सिनेमा को एक नया दृष्टिकोण दिया था और यह फिल्म 60 के दशक के कल्चर का प्रतीक बन गई।

रॉबर्ट बेंटन का जन्म टेक्सास के वैक्साहाची में हुआ था। उन्हें फिल्मों का शौक अपने पिता से मिला था। उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। उनके करियर की शुरुआत एस्क्वायर मैगजीन में आर्ट डायरेक्टर के तौर पर हुई थी।

ऑस्कर की दोहरी जीत
बेंटन को 1984 में फिल्म ‘प्लेसेस इन द हार्ट’ के लिए एक बार फिर ऑस्कर मिला। यह फिल्म उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला।

करियर में उतार-चढ़ाव और वापसी
अपने करियर में बेंटन को कई हिट और फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा। फिल्मों जैसे ‘द ह्यूमन स्टेन’, ‘बिली बाथगेट’, और ‘ट्वाइलाइट’ ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया, लेकिन उन्होंने ‘नोबडीज फूल’ जैसी फिल्म से वापसी की और एक बार फिर ऑस्कर नामांकन प्राप्त किया।

बेंटन के जीवन के अंतिम वर्षों में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “ऑस्कर समारोह में जब आप उन लोगों से मिलते हैं जिन्हें आपने बरसों बाद देखा हो—कुछ दोस्त, कुछ दुश्मन, कुछ करीबी—वही मेरा परिवार था। और मैंने अपना पूरा जीवन इसी परिवार को खोजने में बिताया।”

रॉबर्ट बेंटन ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को अपना निर्देशन दिया और उनकी फिल्मों ने सिनेमा जगत में एक अहम स्थान प्राप्त किया। उनका निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनकी फिल्में हमेशा उनके योगदान को याद दिलाती रहेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *