लगातार सातवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 623.2 अरब डॉलर पर पहुंचा

मुंबई/नई दिल्ली
 लगातार सातवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.760 अरब डॉलर बढ़ कर 623.20 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

इससे पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.471 अरब डॉलर बढ़ कर 620.441 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 29 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.760 अरब डॉलर बढ़ कर 623.20 अरब डॉलर रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार सातवें हफ्ते उछल कर 22 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.87 अरब डॉलर बढ़ कर 551.61 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह स्वर्ण भंडार का मूल्य 85.3 करोड़ डॉलर उछल कर 48.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 3.8 करोड़ डॉलर बढ़ कर 18.36 अरब डॉलर हो गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार इस अवधि में 20 लाख डॉलर घटकर 4.89 अरब डॉलर रहा है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *