BBL 2023-24 सीजन के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास लेगा AUS का पूर्व कप्तान, एरोन फिंच ने किया ऐलान

नई दिल्ली
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को तो पहले ही अलविदा कह दिया था और अब उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। फिंच बिग बैश लीग 2023-24 के मौजूदा सीजन के बाद टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कहने जा रहे हैं। फिंच मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हैं। 37 साल के फिंच इस सीजन में महज चार ही मैचों में प्लेइंग XI का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 33, ब्रिसबेन हीट के खिलाफ दो और होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 31 रनों की पारियां खेली थीं, जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। इस सीजन में उन्होंने अपना आखिरी मैच 23 दिसंबर को खेला था। इसके बाद से वह मेलबर्न रेनेगेड्स के प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा, 'करियर के दौरान कुछ कठिन समय आए लेकिन काफी ज्यादा अच्छा समय भी देखा है। मैंने अपनी क्रिकेटिंग सफर के हर पल का आनंद लिया है। बीबीएल ट्रॉफी जीतना मेरे लिए बहुत यादगार पल था। वह मेरे लिए बहुत ज्यादा खास था और यह ऐसी चीज थी, जिसे मैं याद रखूंगा। मैं अपने करियर के दौरान एक ही क्लब के लिए खेला हूं और इसके लिए मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं। मेलबर्न रेनेगेड्स मेरे जीवन का बहुत अहम हिस्सा रहा है। उन्होंने मुझे जो कुछ भी दिया, उससे मैं अभिभूत हूं।'
 
13 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से फिंच खेलते हुए नजर आएंगे, जो उनके करियर का आखिरी टी20 मैच होगा। मेलबर्न रेनेगेड्स ने उनके लिए फेयरवेल मैच प्लान किया है। इस सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और टीम ने सात में से महज एक मैच जीता है, ऐसे में उनका फाइनल में पहुंचना नामुमकिन नजर आ रहा है। बीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिंच दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे बस क्रिस लिन ही हैं। डेविड वॉर्नर के साथ फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी बार ओपन किया है। वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, जबकि करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *