बिहार-कटिहार में दो बाइकों की भिड़ंत में चार युवकों की मौत, गंगा घाट जा रहे थे जल भरने

कटिहार.

कटिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर कजरा के समीप दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। चारों युवक दो बाइकों पर सवार होकर सावन की तीसरी सोमवारी को मनिहारी घाट गंगास्नान कर जल भरने गए थे। इसी दौरान हादसा हुआ। इसमें मौके पर ही दो युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं दो की मौत अस्पताल में हुई।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने चारों युगों के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मरने वालों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले थे। परिजन राजू कुमार ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार चारों युवक तड़के सुबह मनिहारी गंगाघाट जा रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर दोनों बाइक एक दूसरे से टकरा गईं। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आननफानन में दो अन्य को इलाज के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, यहां दोनों की मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *