गुड न्यूज! पाटलिपुत्र और छपरा के बीच दशहरा-दिवाली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम शेड्यूल

छपरा
 बिहार के छपरा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने दशहरा-दिवाली से पहले गुड न्यूज दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्व-त्योहारों के मौके पर पाटलिपुत्र और छपरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 9 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र- दरभंगा- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 15507/08) के रास्ते पर ही चलेगी। माना जा रहा है कि रेलवे के इस फैसले से छपरा और पटना के यात्रियों को लाभ मिलेगा और पर्व के दौरान आसानी से अपने घर जा सकेंगे।

टाइमिंग और रूट

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र से सुबह 8.15 बजे चलेगी और 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05298 छपरा- पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन रोजाना दोपहर बाद 3.20 बजे छपरा से चलेगी और शाम 5.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। यही ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में स्पेशल दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशनों पर रूकेगी।

यात्रियों को ध्यान में रख स्पेशल ट्रेन

बता दें भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रख कई स्पेशल ट्रेन चला रही है। खासकर दिवाली और छठ को ध्यान में रख लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया। अब लोकल स्तर पर भी ट्रेनें चलाई जा रही है। माना जा रहा है कि पटना और छपरा के बीच जो स्पेशेल ट्रेन चलाया जा रहा है, इससे दशहरा दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वालों को बहुत सहूलियत होगी और आसानी से घर जा सकेंगे।

छपरा जाने वाले लोगों को नहीं होगी परेशानी
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पाटलिपुत्र और छपरा के बीच दिनांक 09.10.2024 से 31.12.2024 तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05297/05298 का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 15507/08 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक द्वारा किया जाएगा.

यहां देखिए टाइम शेड्यूल:
गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 08.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 05298 छपरा-पाटलिपुत्र स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन छपरा से 15.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 17.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल दीघाब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशनों पर रुकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *