ग्वालियर की बेटी ने मध्य प्रदेश का नाम किया रोशन, 67वें शूटिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

ग्वालियर
ग्वालियर की बेटी ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। जी हां दिल्ली में आयोजित67वें शूटिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर की बेटी वंशिका तिवारी ने जूनियर इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मेडल और सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 18 साल की वंशिका का लक्ष्य भारत के लिए ओलंपिक में खेलने के साथ गोल्ड मेडल जीतना है।

13 साल की उम्र में शूटिंग एकेडमी में हुआ चयन
ग्वालियर की बेटी वंशिका तिवारी शहर के कम्पू क्षेत्र में रहती है। वह MP की पहली ऐसी शूटिंग खिलाड़ी है। जिनका चयन महज 13 साल की उम्र में MP शूटिंग एकेडमी भोपाल में साल 2019 में हुआ था। वंशिका ने दिल्ली में 11 दिसंबर से 19 जनवरी तक चलने वाली 67वें शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम में जगह बनाकर बड़ा मुक़ाम हासिल किया। वंशिका ने देश के अलग-अलग राज्यों की टीम के खिलाड़ियों के सामने जूनियर इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके साथ ही सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पर भी कब्जा जमाया। वंशिका वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी अपनी शूटिंग का लोहा मनवा चुकी है। वंशिका ने साल 2024 में ही इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था। वंशिका के पिता चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि, उनकी बेटी ने मेडल जीतकर परिवार के साथ ही मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब ग्वालियर चंबल अंचल में लोगों की सोच बदल रही है और बेटियों को भी बढ़ाया जा रहा है। वंशिका ने पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही खेल में भी अव्वल रहकर समाज को बड़ा संदेश भी दिया है।

मेडल जीतने पर ग्वालियर कलेक्टर ने रुचिका चौहान ने भी वंशिका को शुभकामनाएं देने दफ्तर बुलाया। वंशिका का कहना है कि अभी तक वह देश और प्रदेश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी है। उनका सबसे बड़ा सपना अब देश के लिए ओलपिंक में खेलते हुए गोल्ड जीतना है। वंशिका ने 18 साल की उम्र में ग्वालियर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वंशिका समाज के लिए उदाहरण भी बनी है। कि अब बेटा-बेटी एक समान है। और अब अंचल की यह बेटियां अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *