आईपीएल में आज ही के दिन रचा गया था इतिहास, 549 रनों के साथ बना था एक मैच का सबसे बड़ा स्कोर

नई दिल्ली
IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी रनों की खूब बरसात हो रही है और फैंस इसका जमकर मजा उठा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद से टूर्नामेंट की शुरुआत से ही फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह इस बार आईपीएल में 300 का आंकड़ा छूएगी। हैदराबाद ने सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में 286 रन बनाकर बता दिया कि वह फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि एसआरएच अपने पिछले रिकॉर्ड को मात्र 2 रन से तोड़ने से चूक गई जो उन्होंने आज ही के दिन 2024 में बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ IPL का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 287 रन बोर्ड पर लगाए थे। यह मैच आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है क्योंकि इस मुकाबले में IPL का ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच टोटल बना था।

जी हां, उस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ट्रैविस हेड के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। हेड ने 41 गेंदों पर 8 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए थे। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली ने धमाकेदार शुरुआत दी थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 80 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। कोहली के विकेट गिरने के बाद आरसीबी की गाड़ी पर अचानक ब्रेक लग गई थी।

80 पर 1 विकेट गिरने के बाद आधी आरसीबी की टीम 10 ओवर के बाद 122 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। तब ऐसा लगने लगा था कि मेजबान टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी। मगर तब दिनेश कार्तिक ने अपने टी20 करियर की सबसे बेस्ट पारियों में से एक खेली और 35 गेंदों पर 83 रन बनाए। एक समय पर कार्तिक ने हैदराबाद की धड़कने बढ़ा दी थी, मगर वह आरसीबी को जीत नहीं दिला पाए। बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।

इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मिलकर टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैच का सबसे बड़ा 549 रनों का टोटल बनाया। आईए एक नजर डालते हैं टी20 क्रिकेट में बने सबसे बड़े मैच टोटल की लिस्ट पर-

टी20 क्रिकेट में बने सबसे बड़े मैच टोटल
549 – RCB बनाम SRH, बेंगलुरु, 2024
529 – SRH बनाम RR, हैदराबाद, 2025
523 – KKR बनाम PBKS, कोलकाता, 2024
523 – SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *