जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के पारडीह रोड स्थित फदलोगोड़ा के पास का है। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार होकर 6 लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें ऑटो में सवार 12 वर्षीय चांदनी परवीन, 38 वर्षीय व्यक्ति और बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।