माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खब, अब कुछ नियम कानूनों को करना होगा पालन

जम्मू
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है। माता वैष्णो देवी भवन और कटड़ा के आसपास के क्षेत्रों को पवित्र घोषित किया गया है। ऐसे में इन जगहों पर कुछ नियम कानून बनाए गए हैं जिनका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
 
जानकारी के अनुसार अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको कुछ नियम कानूनों को पालन करना होगा। ये नियम इस प्रकार हैं –

– कटड़ा और उसके आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में नशे, मांस और शराब का सेवन और बेचना और खरीदने पर पूर्ण पाबंदी है। इन नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है।
 
– माता वैष्णो देवी भवन के एंट्री गेट पर जिन चीजों पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी और नशीला पदार्थ शामिल है।

– माचिस, लाइटर, खिलौना हथियार, वीडियो कैमरा आप भवन में नहीं ले जा सकते।

– धातू की बनी नुकीली चीजें जैसे कुल्हाड़ी, कृपाण, तलवार, ब्लेड, चाकू, कटर आदि ले जाना मना है। आप सेफ्टी रेजर ले जा सकते हैं।

– गोला-बारूद, बंदूकें और हथियार नहीं ले जा सकते।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर ओरी और उसके दोस्तों पर कटड़ा  के होटल में शराब पीने के चलते केस दर्ज हुआ था। साथ ही एक महिला को भी माता वैष्णो देवी के एक्सरे-प्वाइंट पर रिवॉल्वर सहित काबू किया गया है। इसके अलावा एक व्यक्ति को भी 2 गोलियों सहित पकड़ा गया है। ऐसे में आप पहले से ही इन नियम कानूनों को जान लें ताकि आपके ऊपर किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *