विदिशा में दर्दनाक हादसे में बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक में घुसी, चार की मौत

विदिशा

 विदिशा में मां वैष्णो देवी दर्शन के बाद बाबा बागेश्वर धाम होकर राजस्थान के झालावाड़ लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 ये भीषण सड़क हादसा जिले के लटेरी पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है। जहां शनिवार शुबह तक़रीबन 3 बजकर 52 मिनट पर वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार एक आग चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। वहीं, चार श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। श्रद्धालुओं में 7 महिला समेत 10 लोग शामिल थे। इस भी,म सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है।

हादसे का CCTV आया सामने

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से बहार निकला। मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लटेरी अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।

सीएम मोहन ने जताया दुख

    विदिशा जिला अंतर्गत लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी 4 लोगो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। गंभीर घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।

इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि,’विदिशा जिला अंतर्गत लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी 4 लोगो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। गंभीर घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।’

वैष्णो देवी क बाद बागेश्वर धाम में दर्शन कर लौट रहे थे

थाना अधिकारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। वापस आते वक्त सभी बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए रुके। गाड़ी में साथ महिला समेत कुल 10 लोग बैठे हुए थे। इस घटना में दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि पांच महिला सहित कुल 6 लोग घायल है। फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

खून से कपड़े के पास भरा पड़ा था राशन

पुलिस के अनुसार गाड़ी को जब चेक किया गया तो उसमें काफी कपड़े और राशन का सामान में मिला है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि लंबे टूर पर रवाना होने के चलते परिवार के लोगों ने राशन का सामान और काफी कपड़े अपने साथ रखे हुए थे। फिलहाल अभी मृतकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचेंगे इसके बाद आज ही सभी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *