बिलासपुर में युवक ने कुल्हाड़ी मारकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, शादी का दबाव बना रही थी युवती.

बिलासपुर.

बिलासपुर में कोटा थाना क्षेत्र में प्रेमी युवक ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची कोटा पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका का प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाने की बात सामने आई है। पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमाली में प्रेमी युवक गुलशन यादव का गांव की युवती अंजू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

दोनों प्रेमी एक साथ गांव के ही एक मकान में दो माह से रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों एक ही जाति के होने के बावजूद परिवार वालों के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे। प्रेमिका अपने प्रेमी पर शादी कर परिवार के साथ रहने का दबाव बनाती थी, जिसकी वजह से आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। रविवार दोपहर लगभग तीन बजे दोनों के बीच फिर से इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में प्रेमी युवक ने कुल्हाड़ी से मारकर प्रेमिका की हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोटा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *