देहरादून में चेकिंग के लिए यूटिलिटी ने मारे ब्रेक, 6 वाहनों की जबरदस्त टक्कर,एक की मौत,कई घायल

देहरादून.
देहरादून में बुधवार देर रात को एक और बड़ा हादसा हो गया। आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के लिए रोके गए वाहन में 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में यूटिलिटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यूटिलिटी वाहन के पीछे कार और 2 डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। बताया गया कि बुधवार रात को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग रूटीन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स कर्मचारियों और पीआरडी जवान ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया। यूटिलिटी के अचानक रुकने से उसके पीछे आ रहे 6 वाहन टकराते चले गए। कंटेनर ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

इस भीषण हादसे में एक के बाद एक 6 वाहन पलट गए। एक बाइक भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है।

थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हाईवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। सेल्स टैक्स की टीम ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका। वाहन चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर यूटिलिटी रोक दी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कई वाहन धड़ाधड़ एक-दूसरे से टकराते चले गए। आखिर में सबसे पीछे आ रहा एक कंटेनर सभी वाहनों को रौंदता हुआ पलट गया।

हादसे में एक के बाद एक 6 वाहन पलट गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी शामिल हैं। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है। बता दें कि सोमवार देर रात देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हादसे में 6 युवाओं की मौत के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच एक और भयान​क हादसे से हर कोई सहमा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *