IRCTC ने फिरोजपुर-रामेश्वरम एक्सप्रेस का बदला रूट

इंदौर
 जयपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों काे रूट बदलकर चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली फरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन भी शामिल है।

मंडल से मिली जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेने उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के जयपुर स्टेशन पर किए जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी। ब्लाॅक के दौरान स्टेशन पर कई तरह के काम किए जाएंगे।

रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि एक जून, से तीन अगस्त तक हैदराबाद से चलने वाली हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रिंगस चलेगी, इस दौरान ट्रेन का रेनवाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। चार जून से छह अगस्त तक हिसार से चलने वाली हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस वाया रिंगस-फुलेरा चलेगी, इस दौरान ट्रेन का रेनवाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
ऐसा रहेगा रूट

चार जून से छह अगस्त तक रामेश्वरम से चलने वाली रामेश्वरम फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी। इसी तरह एक जून से तीन जून तक फिरोजपुर से चलने वाली फिरोजपुर रामेश्वरम एक्सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी। इसके साथ ही दो ट्रेनों का खातीपुरा स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया गया है। जिसमें छह जून से एक अगस्त तक नागपुर जयपुर एक्सप्रेस खातीपुर स्टेशन तक जाएगी।

सात जून से दो अगस्त तक जयपुर नागपुर एक्सप्रेस खातीपुरा स्टेशन से चलेगी। बता दे कि फरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन अपने तय समय से ही लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *