सतना/कटनी
एमपी के सतना में 12 दिवसीय रुद्र महायज्ञ में सनातन धर्म को लेकर चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महायज्ञ के दौरान व्यास गद्दी पर बैठकर कहा कि जब तक वे जीवित रहेंगे, तब तक हिन्दू धर्म का बाल भी बांका नहीं होने देंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बेटा जी, मैं सामान्य व्यक्ति नहीं हूं। इसे लेकर उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों में है।
दरअसल, सतना जिला अंतर्गत नागौद के दहलान मंदिर प्रांगण शिवराजपुर में 12 दिवसीय रुद्र महायज्ञ आयोजित हुआ। इसमें चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शामिल होने पहुंचे। यहीं उन्होंने यह बयान दिया है। उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है। चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने बुधवार को अपने प्रवचन में कहा जब तक वे जीवित रहेंगे, तब तक हिन्दू धर्म का बाल भी बांका नहीं होने देंगे।
बेटा जी मैं सामान्य व्यक्ति नहीं हूं – जगतगुरु रामभद्राचार्य
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में आगे कहा कि बेटा जी, मैं सामान्य व्यक्ति नहीं हूं। आचार्य जो भी कार्य करें, उसे करने दो। यदि मुझे राम जी के लिए अपना सब कुछ छोड़ना पड़े, तो मैं राम की तरह उसे छोड़ दूंगा। हिन्दू धर्म, हिन्दू धर्म है! उन्होंने कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है अगर कोई मेरे बयान से नाराज होता है तो होता रहे। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सनातन पर कोई आंच नहीं आने दूंगा
जगतगुरु रामभद्राचार्य कार्यक्रम में शामिल होने कटनी पहुंचे थे। यहां पर भी उन्होंने सनातन को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए बयान दिया है। कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं सनातन में कभी कोई आंच नहीं आने दूंगा। वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चित्रकूट में अपने नाम यानि स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के नाम से मेडिकल यूनिवर्सिटी बनवाने की इच्छा जताई है।