वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में जयदीप अहलावत भी आएंगे नजर

मुंबई

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' का हम सभी को चार साल से इंतजार है। राज और डीके की इस स्‍पाई-एक्‍शन-थ्र‍िलर का सीजन-2 साल 2021 में रिलीज हुआ था। जबकि पहला सीजन 2019 में। 'द फैमिली मैन' उन चुनिंदा वेब सीरीज में से है, जिनके दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं। सीजन-2 के आख‍िर में ही यह दिखा दिया गया था कि श्रीकांत तिवारी इस बार सबसे बड़े मिशन पर निकलने वाला है। लेकिन चार साल बाद भी इसके रिलीज डेट पर मेकर्स ने चुप्‍पी साध रखी है। लेकिन अब उड़ती-उड़ती खबर है कि 'द फैमिली मैन 3' इस साल गर्मी में तापमान बढ़ाने की तैयारी में है।

'फिल्मीबीट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'द फैमिली मैन सीजन 3' इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बाद OTT प्‍लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज हो सकती है। आईपीएल 2025 के मैच 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जबकि 25 मई, 2025 को फाइनल खेला जाएगा।

हालांकि, एक चर्चा यह भी है कि मेकर्स 'द फैमिली मैन 3' को इस साल दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर फैंस को OTT पर बड़ा धमाका मिल सकता है।

'द फैमिली मैन सीजन 3' में इस बार जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। इस साल की शुरुआत में 'फिल्मफेयर' ने अपनी एक रिपोर्ट में इसको लेकर खुलासा किया था। यह भी कहा गया था कि सीरीज में जयदीप का किरदार मनोज बाजपेयी के श्रीकांत तिवारी के खिलाफ खड़ा होगा। जाहिर है, दो बेहतरीन एक्‍टर्स जब आमने-सामने होंगे तो माहौल अलग ही होगा।

जयदीप अहलावत ने भी 'कनेक्ट सिने' से बातचीत में 'द फैमिली मैन' सीरीज का हिस्‍सा बनने पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने मेकर्स की तारीफ करते हुए कहा था कि सीजन-3 की कहानी और स्क्रिप्ट बड़ी 'सुंदर' है।

'द फैमिली मैन सीजन 3' की टीम ने जनवरी 2025 में घोषणा की थी कि वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यानी अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम चल रहा है। राज और डीके की ही शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्‍टारर 'फर्जी' वेब सीरीज में भी हमें 'द फैमिली मैन' का कनेक्‍शन देखने को मिला था। ऐसे में एक्‍साइटमेंट बढ़ी हुई है कि क्‍या राज और डीके सीजन-3 में सीरीज की कहानी को 'फर्जी' से भी जोड़ेंगे। बहरहाल, फिलहाल इंतजार है कि मेकर्स आध‍िकारिक तौर पर 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज की तारीख का ऐलान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *