JEE मेन्स का रिजल्ट जारी, 100 प्रतिशत पाने वालों में प्रदेश से कोई नहीं, देशभर से ऐसे 24 टॉपर्स

भोपाल

देश में इंजीनियरिंग के सबसे प्रतिष्ठित एंट्रेंस एग्जाम JEE Main 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 24 अभ्यर्थियों ने ऑल इंडिया टॉप किया है, हालांकि इस सूची में मध्यप्रदेश का एक भी छात्र शामिल नहीं है।

जबकि इसमें 7 राजस्थान, 3-3 महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी, 2-2 प. बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं। इसके साथ ही एक-एक कर्नाटक और आंध्रप्रदेश से हैं। इन राज्यों के छात्रों ने इस बार भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी किया। इसके साथ ही एग्जाम की फाइनल आंसर की और JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी जारी किए गए हैं।

100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 अभ्यर्थी हैं। वहीं EWS, OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी को 100 पर्सेंटाइल मिला है। पहले सेशन में 14 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिला था।

JEE Advanced के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ जारी

NTA ने टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को JEE Advanced के लिए क्‍वालिफाई किया है। जनरल, OBC और EWS के छात्रों के लिए कटऑफ में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट आई है जबकि SC व ST श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल से करीब एक-एक फीसदी से ज्यादा है। कैटेगरी वाइस कट-ऑॅफ इस तरह है-

ओमप्रकाश बेहरा ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1

रिजल्ट में कोटा कोचिंग के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।इस उपलब्धि के बाद ओमप्रकाश ने कहा कि कोटा में कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैं।ओमप्रकाश ने जनवरी सेशन में भी परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *