रांची
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित झारखंड पात्रता परीक्षा (JET 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. छात्रों के लिए यह बड़ा अपडेट है क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र इसकी मांग कर रहे थे. दरअसल, जेट परीक्षा में ऐसे डॉक्यूमेंट्स और प्रमाण पत्र मांगे गए थे, जिन्हें हासिल करने में छात्रों को वक्त लग रहा था. ऐसे में उन्होंने पहले भी आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की थी.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
जेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2025 थी. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 7 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक किया जा सकता था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर (रात 11.45 बजे) कर दिया गया है. जेट परीक्षा के लिए अब 30 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क का भुगतान 31 अक्टूबर शाम पांच बजे तक होगा, जबकि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो एक से तीन नवंबर शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
जेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (General Candidates) और EWS के पास UGC से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष होनी चाहिए. वहीं BC-I, BC-II, SC, ST, and PwBD कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स को 5 प्रतिशत की छूट दी गई है.
कब होगी परीक्षा?
झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा, और इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
पहला पेपर
पहला पेपर शिक्षण और शोध क्षमता पर आधारित होगा. इसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. इस पेपर का कुल अंक 100 होगा.
दूसरा पेपर
दूसरा पेपर उम्मीदवार के संबंधित विषय पर होगा. इसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. इस पेपर का कुल अंक 200 होगा.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jpsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर JET 2025 Application पर क्लिक करें.
अब सही जानकारी और सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन फॉर्म को भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें.
अंत में फॉर्म का कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.