45 फिल्मों में कालभैरव डॉक्यूमेंट्री को श्रेष्ठ आध्यात्मिक राष्ट्रीय पुरस्कार, उज्जैन का लहराया परचम

उज्जैन

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में लगातार तीसरी बार उज्जैन ने अपना परचम लहराया। मंथन इंडिया फिल्म्स की ओर से बनाई गई काल भैरव फिल्म को 45 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में से चुनकर श्रेष्ठ आध्यात्मिक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। फिल्म के निर्देशक दीपक कोडापे ने बताया कि उत्तर प्रदेश टूरिज्म द्वारा गोरखपुर में धर्म एवं अध्यात्म पर आधारित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया। इस फिल्म महोत्सव में 110 देशों से 300 से ज्यादा फिल्में आई थीं। जिनमें से 45 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया था। इन फिल्मों में से काल भैरव डॉक्यूमेंट्री फिल्म को श्रेष्ठ आध्यात्मिक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 प्राप्त हुआ।

काल भैरव डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन दीपक कोडापे ने किया है। सिनेमैटोग्राफर के रूप में देवांश भट्ट, शुभम मरमट, मयंक सोलंकी, अजय पटवा और संपादन का कार्य मंथन स्टूडियो में किया गया है। लेखन आनंद निगम, पार्श्व संगीत कुमार शिवम, ग्राफिक डिजाइन ऋतिक तिवारी द्वारा किया गया। फिल्म का शोध कार्य उज्जैन लाइव फेसबुक पेज प्रमुख एवं लेखक नितिन शर्मा द्वारा किया गया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध फिल्म लेखक और डायरेक्टर अनुराग कश्यप, बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रसिद्ध अभिनेता और वॉइसओवर आर्टिस्ट राजेश खट्टर, डाइरेक्टर पुंडलिक धूमल, कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पराग मेहता, अभिनेत्री स्मृति मिश्रा, निदेशक अरुण शंकर, प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर और डायरेक्टर धरम गुलाटी, फिल्म निर्देशक केतकी कपाड़िया एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारी गण मौजूद थे।

यह है फ़िल्म में
उज्जैन की काल भैरव डॉक्यूमेंट्री में काल भैरव मंदिर से जुड़े आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक और पुरातात्विक विषय पर फिल्मांकन किया गया है। ये तीसरी बार लगातार मंथन इंडिया फिल्म एवं दीपक कोडापे ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर उज्जैन को गौरवांवित किया है। फिल्म अमृत मंथन को भी अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *