केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मोहनलाल की अदाकारी वाली फिल्म 'एल2: एमपुरान' का समर्थन किया है। उन्होंने संघ परिवार पर निर्माताओं के खिलाफ "भय का माहौल" पैदा करने का आरोप लगाया है। हाथ से लिखी एक फेसबुक पोस्ट में विजयन ने कहा फिल्म में देश के सबसे भयानक नरसंहार का संदर्भ है। इसलिए संघ परिवार नाराज हो गया है।
केरल के मुख्यमंत्री ने देखी फिल्म
मुख्यमंत्री की ये पोस्ट ऐसे वक्त आई है जब उन्होंने शनिवार की शाम को इस फिल्म को सिनेमाघर में देखा है। विजयन ने एम्पुरान फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह मलयालम फिल्म उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली फिल्म है। इससे पहले संघ परिवार ने इस फिल्म, इसके कलाकारों और क्रू पर नफरत फैलाने का इल्जाम लगाया है।
फिल्म निर्माताओं को मजबूर किया जा रहा है
पिनराई विजयन ने कहा कि न केवल पार्टी के पदाधिकारी बल्कि भाजपा और आरएसएस के नेता भी इसके निर्माताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से धमकियां दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक ऐसी खबरें भी आई हैं कि निर्माताओं को फिल्म को फिर से सेंसर करने और संपादित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। संघ परिवार द्वारा बनाया गया भय का यह माहौल चिंता का विषय है।
मोहनलाल ने मांगी थी माफी
इससे पहले फिल्म के अभिनेता मोहनलाल ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा "हमें पता चला है कि फिल्म 'एम्पुरान' में जो राजनीतिक-सामाजिक विषय उभरकर आए हैं, उनसे मेरे कई प्रेमियों को निराशा हुई है। एक कलाकार के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि मेरी किसी भी फिल्म में किसी राजनीतिक आन्दोलन और धर्म के खिलाफ नफरत न फैलाई जाए। इसलिए, मैं और एम्पुरान की टीम फैंस को हुई पीड़ा के लिए खेद जताते हैं।"
फिल्म में लगाए जाएंगे 17 कट
बीते रोज एम्पुरान के निर्माताओं ने फिल्म में 17 कट लगाने का फैसला किया था। इसके अलावा फिल्म के कुछ डायलॉग भी म्यूट करने का फैसला किया था। निर्माता गोकुलम गोपाल ने कहा "फिलहाल कुछ शब्दों को म्यूट कर दिया गया है। फिल्म में दिखाई गई कुछ चीजों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। मैंने निर्देशक से पूछा है कि क्या वे इसमें कोई बदलाव कर सकते हैं। फिल्म को सेंसर किया गया था, तब कोई समस्या नहीं थी।"
एम्पुरान पर क्यों हो रहा विवाद?
27 मार्च को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने वाली इस फिल्म में गुजरात दंगों से जुड़ी घटनाओं को अप्रत्यक्ष रूप से दर्शाया गया है। इसकी आलोचना हो रही है। फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह है कि यह फिल्म सिर्फ केरल में 4500 के साथ 746 स्क्रीन पर रिलीज हुई।