जमालपुर
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता स्वर्गीय कदम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए वरिष्ठ राजनीतिक नेता जमालपुर गांव में एकत्र हुए। शोक सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान नेताओं ने कदम सिंह की जीवन यात्रा को सुना, उनके योगदान और उनके द्वारा अपनाए गए मूल्यों पर विचार किया। उन्होंने भूपेंद्र यादव और उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में एकजुटता व्यक्त की। इस सभा में पार्टी लाइन से परे नेताओं के बीच गहरे सम्मान और सौहार्द को रेखांकित किया गया