मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म L2: एम्पुरान रिलीज के साथ ही राजनीतिक विवादों में घिरी

कोच्चि
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म L2: एम्पुरान रिलीज के साथ ही राजनीतिक विवादों के घेरे में आ गई है। फिल्म पर 2002 के गुजरात दंगों और केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का जिक्र करने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते यह एक राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस और वाम दलों के कुछ नेताओं ने फिल्म की तारीफ की है, वहीं दूसरी ओर संघ परिवार और दक्षिणपंथी समूहों ने इसकी कड़ी आलोचना की है। दिलचस्प बात यह है कि केरल की सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। उनका मानना है कि फिल्म दक्षिणपंथी राजनीति के “एजेंडे” को सामने लाती है। दूसरी ओर, दक्षिणपंथी संगठनों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे “हिंदू विरोधी” और “हिंदू धर्म को बदनाम करने वाला प्रचार” बताया है।

कांग्रेस नेताओं ने दिया समर्थन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने मोहनलाल और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन के खिलाफ विरोध को अनुचित बताया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “KGF और पुष्पा ने जिस तरह अपनी-अपनी फिल्मों में क्षेत्रीय पहचान को दिखाया, उसी तरह एम्पुरान ने केरल की क्षेत्रीयता को उभारा है।” ममकूट्टथिल ने यह भी कहा कि जो लोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों को लेकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन कर रहे थे, वही अब ‘एम्पुरान’ का विरोध कर रहे हैं, जो उनके दोहरे मापदंड को उजागर करता है।

दक्षिणपंथी संगठनों का विरोध
दूसरी ओर, ‘सनातन धर्म’ और ‘हिंदू पोस्ट’ जैसे दक्षिणपंथी प्लेटफॉर्म्स ने फ़िल्म को “हिंदू-विरोधी” करार दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई दक्षिणपंथी संगठनों का मानना है कि फिल्म के निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन ने मोहनलाल और उनके प्रशंसकों को धोखा दिया है। हालांकि, केरल में बीजेपी राज्य इकाई ने इस विवाद से खुद को अलग कर लिया है। बीजेपी केरल के महासचिव पी. सुधीर ने कहा कि पार्टी किसी फिल्म के खिलाफ अभियान नहीं चलाएगी। उन्होंने कहा, “फिल्म अपनी राह चलेगी और पार्टी अपना काम करेगी। हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है।”

रिकॉर्ड तोड़ कमाई
राजनीतिक विवादों के बावजूद, फिल्म ‘L2: एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। केरल में पहले ही दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली मलयालम फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को सिर्फ केरल में 746 स्क्रीन्स पर 4,500 शो मिले, जो एक रिकॉर्ड है।

स्क्रिप्ट राइटर ने विवाद को नकारा
फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर मुरली गोपी, जिन्हें निर्देशक पृथ्वीराज अपना “सह-निर्माता” मानते हैं, ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हर किसी को फिल्म की अपनी-अपनी व्याख्या करने का अधिकार है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।” हालांकि, गोपी ने यह भी कहा कि फिल्म में देश की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को दिखाया गया है और इस पर मतभेद स्वाभाविक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *