ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, कहा-ये चुनावी आंकड़े दिखा रहे हैं कि जनता ने अत्याचार को हरा दिया

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत से दूर रह गई है, लेकिन एनडीए को बहुमत मिल रहा है। भाजपा 240 सीटों पर आगे है और एनडीए 291 सीटों पर आगे है। इस बीच टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। ममता ने कहा कि ये चुनावी आंकड़े दिखा रहे हैं कि जनता ने अत्याचार को हरा दिया है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा के अहंकार की हार है।

विपक्षी नेताओं से की फोन पर बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने अखिलेश यादव को धन्यवाद किया है, आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में जीतेंगे। बिहार के परिणाम की सत्यता नहीं है, तेजस्वी यादव से मेरी बात हुई है, उन्होंने कहा कि अभी मतगणना बाकी है। मैंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल को भी धन्यवाद किया है।"

भाजपा के कहने और करने में फर्कः शत्रुघ्न सिन्हा
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "TMC और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बहुत अच्छे नतीजे मिले हैं। मैं आसनसोल की जनता को धन्यवाद देता हूं…भाजपा के कहने और करने में बहुत अंतर है।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *